एनआईसी मध्य प्रदेश राज्य केंद्र में कंटेनर टेक्नोलॉजी और डेवओप्स पद्धति पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन
एनआईसी, मध्य प्रदेश राज्य केंद्र, भोपाल में 14, 19 और 21 मार्च 2024 के दौरान कंटेनर और डेवओप्स पद्धति पर आधारित तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया । इस कार्यक्रम में कंटेनर, क्लाउड-नेटिव एप्लीकेशन, कंटेनर रनटाइम टूल्स, इमेज रजिस्ट्रियां, डेव/ऑप्स और सीआई/सीडी पाइपलाइन, कंटेनर ऑरकेस्ट्रेशन टूल, यूनिफाइड क्लस्टर मैनेजर यूआई टूल, एनआईसी डेवओप्स संसाधन, डिप्लॉयमेंट प्रक्रियाएं, माइक्रो सर्विसेज़ की मूलभूत अवधारणा और माइक्रो सर्विसेज़ अनुकूलन क्षमता पर रियल टाइम उसे केस शामिल थे । प्रशिक्षण कार्यक्रम में वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से जिला केंद्रों के अधिकारियों सहित एनआईसी एमपी राज्य इकाई के अधिकारीयों ने भाग लिया ।
प्रत्येक सत्र के बाद दो दिवसीय हैंड्स ऑन लैब को शामिल किया गया । सेंटर ऑफ एक्सीलेंस इन कंटेनर (CoECT) लैब में छः दिवसीय लैब सत्र आयोजित किये गए ।