Close

    राष्ट्रीय सूचना-विज्ञान केन्द्र, म. प्र. राज्य इकाई में हिन्दी पखवाड़े का आयोजन

    Hindi Pakhwada

    विगत वर्षो के अनुसार इस वर्ष भी मध्य प्रदेश राज्य में स्थित राष्ट्रीय सूचना-विज्ञान केन्द्र व जिला केन्द्रों में दिनाांक 14 से 28 सितम्बर 2021 तक हिंदी पखवाड़े का आयोजन किया गया।

    राज्य सूचना-विज्ञान अधिकारी श्री अमर कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन में हिंदी पखवाड़े के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गई तथा प्रत्येक प्रतियोगिता के समन्वयन हेतु अतिरिक्त राज्य सूचना-विज्ञान अधिकारियों को दायित्व सौंपा गया।

    प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए आयोजन समिति एवं समन्वयक अधिकारियों द्वारा सभी को अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने के लिए प्रेरित किया गया। उपरोक्त प्रतियोगिताओं में म. प्र. राज्य केंद्र के अधिकारियों/ कर्मचारियों के अलावा समस्त जिला केन्द्रों व सभी उपकेंद्रों के अधिकारियो/ कर्मचारियों ने प्रतियोगिताओं में विडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से भाग लिया।

    दिनाांक 28 सितम्बर 2021 को दोपहर 02 से 04 बजे तक समापन समारोह का आयोजन किया गया । समापन समारोह के प्रारंभ में राज्य सूचना-विज्ञान अधिकारी महोदय द्वारा कार्यक्रम के मुख्य अथिति श्री डी. के. त्यागी, उप निदेशक (राजभाषा), आयकर विभाग, भोपाल के स्वागत किया गया।

    तदुपरांत विभागीय राजभाषा कार्यान्वयन समिति के अध्यक्ष श्री संजय हर्डीकर, राज्य सूचना-विज्ञान अधिकारी श्री अमर कुमार सिन्हा व मुख्य अथिति श्री डी. के. त्यागी जी द्वारा अपने संबोधन में सम्पूर्ण कार्यालयीन कार्य को हिंदी में करने तथा हिंदी के लिए प्रेरक माहोल वनाने में अपना योगदान देने हेतु आग्रह किया गया । इस भब्य आयोजन के संचालन श्री संतोष शुक्ला वैज्ञानिक- एफ द्वारा किया गया।

    आभार प्रदर्शन के उपरांत कार्यक्रम समाप्त हुआ।