मध्य प्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर, स्वच्छता साथी – वॉश ऑन व्हील्स (WoW) मोबाइल ऐप का शुभारंभ
माननीय मुख्यमंत्री, मध्य प्रदेश शासन द्वारा मध्यप्रदेश स्थापना ददवस के अवसर पर 01 नवंबर 2025 को भोपाल मे आयोजित काययक्रम मे स्वच्छता साथी – वॉश ऑन व्हील्स (WoW) मोबाइल एप्लिके शन का शुभारंभ दकया गया। स्वच्छ भारत ममशन (ग्रामीण) के अंतगगत, पंचायत एवं ग्रामीण दवकास दवभाग हेतु एनआईसी मध्यप्रदेश द्वारा दिजाइन और दवकदसत यह अदभनव मोबाइल-आधाररत स्वच्छता सेवा; ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता, स्वास्थ्य तथा सफाई मानकों में सुधार लाने के उद्देश्य से सम्पूर्य मध्य प्रदेश के 55 जिलों मे शुरू की गई है।

