भोपाल, मध्यप्रदेश मे ई-ग्रंथालय परियोजना प्रशिक्षण का आयोजन |

कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी), भारत सरकार द्वारा प्रायोजित SCTP प्रशिक्षण कार्यक्रमों के अंतर्गत “ई-ग्रंथालय परियोजना” का आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम दिनांक 09 जुलाई 2025 से 11 जुलाई 2025 तक आर.सी.वी.पी. नरोन्हा प्रशासन एवं प्रबंधन अकादमी, भोपाल, मध्य प्रदेश में आयोजित किया गया।
ई-ग्रंथालय सॉफ्टवेयर का मध्यप्रदेश के महाविद्यालयों/विश्वविद्यालयों की लगभग 450 से अधिक पुस्तकालयों में सफलतापूर्वक क्रियान्वयन किया जा चुका है। इस तीन दिवसीय कार्यक्रम में राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र, मध्यप्रदेश द्वारा प्रदेश के शासकीय महाविद्यालयों के ग्रंथपाल अधिकारियों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया।