Close

    आरसीवीपी नरोन्हा प्रशासन एवं प्रबंधकीय अकादमी भोपाल म.प्र. में एनआईसी म.प्र. द्वारा क्लाउड कंप्यूटिंग पर प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन

    noronha

    दिनांक 01 अगस्त 2025 को आरसीवीपी नरोन्हा प्रशासन एवं प्रबंधकीय अकादमी भोपाल म.प्र. में क्लाउड कंप्यूटिंग पर प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया | यह कार्यक्रम भारत सरकार के कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी ) द्वारा प्रायोजित था तथा इसमें विभिन्न विभागों के 30 अधिकारियों ने भाग लिया |

    प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य प्रतिभागियों को क्लाउड कंप्यूटिंग की आधुनिक अवधारणाओं, इसकी सेवा और डिप्लॉयमेंट मॉडल, एनआईसी क्लाउड और मेघराज फ्रेमवर्क, क्लाउड अपनाने में लाभ और चुनौतियां, प्रबंधन और सुरक्षा मानक और शासन में इसके व्यावहारिक उपयोग आदि के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान करना था।

    प्रशिक्षण कार्यक्रम के विभिन्न सत्रों के टॉपिक श्री राकेश जैन- वैज्ञानिक-एफ, श्री प्रदीप अहिरवार वैज्ञानिक- डी, श्री समीर राजन वैज्ञानिक- डी एवं श्रीमती सरस्वती परमार वैज्ञानिक- डी द्वारा कवर किये गए |

    श्री कमलेश जोशी, राज्य सूचना-विज्ञान अधिकारी, राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र, म.प्र. ने समापन सत्र में प्रतिभागियों को संबोधित किया और उनसे संवाद किया |

    कार्यक्रम का समन्वय डॉ. अनुपमा रावत, प्राध्यापक लोक नीति एवं प्रशिक्षण संचालक, डीओपीटी, आरसीवीपी नरोन्हा प्रशासन अकादमी भोपाल द्वारा किया गया और एनआईसी मध्य प्रदेश द्वारा विशेष रूप से की गयी कोर्स डिजाइनिंग तथा सत्रों के लिए आभार एवं धन्यवाद ज्ञापन किया गया |