अतिरिक्त राज्य सूचना विज्ञान अधिकारी, म.प्र. द्वारा एन. आई. सी. जिला केन्द्र ग्वालियर एवं मुरैना का निरीक्षण

दिनांक 26-27 मई 2025 को श्रीमती गीताांजलि मेहता, वरिष्ठ निदेशक (आई.टी.) एवं अतिरिक्त राज्य सूचना विज्ञान अधिकारी भोपाल द्वारा ग्वालियर एवं मुरैना जिले के जिला सूचना एवं विज्ञान केन्द्र का निरीक्षण किया गया।
एन. आई. सी. जिला केन्द्र मुरैना दिनांक 26 मई 2025 को श्रीमती गीताांजलि मेहता द्वारा जिला सूचना एवं विज्ञान केन्द्र, मुरैना का निरीक्षण किया गया। मुरैना जिले के जिला सूचना-विज्ञान अधिकारी श्री सुनील त्यागी द्वारा कार्यालय आगमन पर उनका स्वागत किया गया।