मध्य प्रदेश मे ई-ग्रंथालय प्रशिक्षण का आयोजन

ई-ग्रंथालय परियोजना आधारित तृतीय आवासीय प्रशिक्षण आर.सी.व्ही.पी. नरोन्हा अकादमी, भोपाल, मध्य प्रदेश में दिनांक 06/02/2023 से 08/02/2023 तक आयोजित किया गया। इस दौरान महाविद्यालयों के 46 ग्रंथपाल/ नोडल अधिकारियों को राष्ट्रीय सूचना-विज्ञान केंद्र (NIC) द्वारा ई-ग्रंथालय पर सफलता पूर्वक प्रशिक्षण दिया गया।
प्रशिक्षण के उदघाटन सत्र में उच्च शिक्षा विभाग मध्य प्रदेश शासन की ओर से प्रो. प्रमोद चतुर्वेदी, प्रशिक्षण, आईटी एवं लाइब्रेरी प्रभार, नरोन्हा अकादमी ने प्रशिक्षणार्थियों को बताया कि वे शासन की मंशा के अनुरूप लाइब्रेरी ऑटोमेशन के कार्य को गंभीरता से सीखे एवं अपने महाविद्यालय के सभी छात्रोां लाभान्वित करें । श्री कमलेश जोशी, अतिरिक्त राज्य सूचना-विज्ञान अधिकारी, एनआईसी ने अपने सम्बोधन मे ई-ग्रांथालय के परियोजना के विस्तृत स्वरुप के बारे में बताया तथा आश्वस्त किया कि लाइब्रेरी ऑटोमेशन को सफल करने में एनआईसी द्वारा हर संभव प्रयास किये जायेंगे ।