मध्य प्रदेश के मऊगंज जिले की S3WaaS आधारित वेबसाइट का शुभारंभ

मध्य प्रदेश के मऊगंज जिले की नई द्विभाषी (हिंदी और अंग्रेजी) वेबसाइट S3WaaS पर आधारित https://mauganj.nic.in/ औपचारिक रूप से 20 सितंबर 2023 को लॉन्च की गयी| इसे श्री अजय श्रीवास्तव, आईएएस, कलेक्टर मऊंगंज के द्वारा लॉन्च किया गया इस अवसर पर डॉ. सौरव संजय सोनवणे (सीईओ जिला पंचायत), जिला सूचना विज्ञान अधिकारी और अन्य जिला अधिकारी उपस्थित रहे |