मध्यप्रदेश के मैहर जिले की S3WaaS आधारित वेबसाइट का शुभारंभ
मध्यप्रदेश के मैहर जिले की S3WaaS आधारित एक नई द्विभाषी हिंदी और अंग्रेजी वेबसाईट https://maihar.nic.in औपचारिक रुप से 11 जुलाई 2024 को लॉन्च की गयी। इसे श्रीमती रानी बाटड, आईएएस, कलेक्टर जिला मैहर के द्वारा लॉन्च किया गया। मैहर, मध्यप्रदेश राज्य का 55 वां एवं रीवा संभाग का 6 वां जिला है।