Close

    पुस्तकालय प्रबंधन प्रणाली: ई ग्रंथालय पर बरकतउल्ला विश्वविद्यालय एवं राज भवन, मध्य प्रदेश के सहयोग से एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

    parkatullahPic

    12 मई 2023 को ज्ञान-विज्ञान भवन, बरकतउल्ला विश्वविद्यालय में “पुस्तकालय प्रबंधन प्रणाली: ई-ग्रंथालय” एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गयी, जिसमें कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मध्यप्रदेश के राज्यपाल एवं कुलाधिपति श्री मंगुभाई पटेल, विशेष अतिथि के रूप में प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री श्री मोहन यादव, बरकतउल्ला विश्वविद्यालय के कुलपति श्री एस. के. जैन, एनआईसी नई दिल्ली के वरिष्ठ निदेशक (आईटी) श्री राम कुमार मतोरिया , अतिरिक्त राज्य सूचना विज्ञान धिकारी, श्री कमलेश जोशी एवं राज्य समन्वयक ई-ग्रंथालय अधिकारी एनआईसी श्री जीतेन्द्र कुमार पाराशर उपस्थित रहे |

    कार्यशाला में लगभग 200 प्रतिभागियों जिसमें प्रदेश के ग्रंथपाल, शोधार्थी, शिक्षकगण एवं छात्र शामिल हुए, तथा इसके अलावा 500 से अधिक प्रतिभागी वर्चुअल/ ऑनलाइन माध्यम से जुड़े रहे।