एनआईसी मध्य प्रदेश द्वारा खजुराहो, मध्य प्रदेश में पहली जी20 संस्कृति कार्य समूह (सीडब्ल्यूजी) की बैठक हेतु तकनीकि सहायता प्रदान की गई

भारत की अध्यक्षता में पहली G20 Culture Working Group (CWG) की बैठक खजुराहो, मध्य प्रदेश में 22 फरवरी से 25 फरवरी
2023 तक आयोजित की गई। सदस्य देशों और अंतर्राष्ट्रीय संगठनों की भागीदारी के साथ चार कार्यसमूह सत्रों की योजना बनाई
गई थी। जिला प्रशासन ने विशेष आयोजन के सुचारु संचालन के लिए कार्यक्रम स्थल -महाराजा छत्रसाल कन्वेंशन सेंटर- पर
तकनीकी सहायता हेतु एनआईसी सेअनुरोध किया। एनआईसी टीम में DIO छतरपुर श्री धमेंद्र विश्वकर्मा, Dy. Dir(IT) और श्री
पीयूष दुबे एफएमएस द्वारा आयोजन के सुचारू संचालन में तकनीकी सहायता प्रदान की गई । जिला प्रशासन ने इस सफल
आयोजन के सभी स्तरों पर प्रयासों की सराहना की।