Close

    ई-ग्रंथालय सॉफ्टवेयर से जुड़ेंगे मध्यप्रदेश के सभी शासकीय महाविद्यालय और विश्वविद्यालय

    eGranth

    मध्यप्रदेश के सभी 528 शासकीय महाविद्यालय और 16 शासकीय विश्वविद्यालय भारत सरकार के एनआईसी के ई-ग्रंथालय सॉफ्टिेयर से सीधे जुड़ेंगे। उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि इससे उच्च शिक्षा म़ें अध्ययनरत प्रदेश के 16 लाख विद्यार्थियों को लाभ मिलेगा । उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. यादव की उपस्थिति म़ें मंत्रालय म़ें एनआईसी और उच्च शिक्षा विभाग के अधिकारीयों ने इस सम्बन्ध म़ें एमओयू पर हस्ताक्षर किये ।