e-Granthalaya परियोजना आधारित द्वितीय आवासीय प्रशिक्षण आर.सी.व्ही .पी. नरोन्हा अकादमी, भोपाल, मध्यप्रदेश में दिनांक 12/01/2023 से 14/01/2023 तक आयोजित किया गया। इस दौरान 58 महाविधालयों के ग्रांथपाल/नोडल अधिकारियो को को राष्ट्रीय सूचना विज्ञानं केंद्र (NIC) द्वारा ई-ग्रांथालय पर प्रशिक्षण दिया गया।