राष्ट्रीय सूचना-विज्ञान केंद्र मध्यप्रदेश में एनआईसी फॉर्म्स एवं व्यास (ViAS) का संयुक्त सत्र

प्रशिक्षण प्रभाग, एनआईसी मध्य प्रदेश द्वारा डेटा एनालिटिक्स इंफॉर्मेटिक्स डिवीजन (टीम VIAS), एनआईसी मुख्यालय, नई दिल्ली के सहयोग से “टेक-वार्ता” नामक एक संयुक्त अभिमुखीकरण सत्र का आयोजन दिनांक 6 मई 2025 को किया गया। यह सत्र एनआईसी फॉर्म्स एवं VIAS (विज़ुअलाइज़ेशन एवं एनालिटिक्स सेवाएं) पर केंद्रित था, जिसमें एनआईसी मध्य प्रदेश राज्य केंद्र के अधिकारियों के साथ-साथ 55 जिला केंद्रों के डीआईसी अपने-अपने वीसी स्टूडियो एवं लिंक के माध्यम से सम्मिलित हुए।